रूह अफज़ा शरबत के फायदे, उपयोग और बनाने का पूरा तरीका और भी अन्य जानकारी |
रूह अफज़ा शरबत पीने के बहुत ही ज़्यादा फायदे है यह गर्मियों का बेहतरीन तोहफा है और गर्मी के मोसम में गर्मी से राहत पाने के लिए इस शरबत का इस्तेमाल किया जाता है और इसके साथ साथ यह ड्रिंक गर्मी और लू से भी बचाती है, और जैसे की उलटी लगना, जी मतलाना, चक्कर आना, घबराहट, बेचैनी, कमज़ोरी और थकावट जैसी समस्या को भी दूर करता है | इसके और भी फायदे है जो विडियो में बताये गये हैं |