शुद्ध घी के फायदे और उपयोग | Shudh Ghee Ke Fayde Aur Gharelu Nuskhe - Medicine media

शुद्ध घी के फायदे और उपयोग विधि और घरेलू नुस्खे जानिए |
घी के इस्तेमाल से शरीर में अद्भुत फायदे होतें है, जो आपके शरीर को भरपूर ताकत देकर, शरीर के रोगों को दूर करने में लाभदायक होता है, घी का उपयोग शुरू से ही विश्वभर में होता है, और यह घरेलु नुस्खे के रूप में बिमारियों को दूर करने के लिए सदियों से इस्तेमाल होता हैं | घी का इस्तेमाल वज़न बढ़ाने शरीर की ताकत बढ़ाने के लिए भी होता हैं | इसके इस्तेमाल से पाचन तंत्र मज़बूत होता है और शरीर का विकास तेज़ी से होता है |