Evion vitamin e capsule के बालों पर फायदे, उपयोग, नुकसान, सावधानी, मूल्य, अन्य जानकरी !
Evion vitamin e capsule का इस्तेमाल चेहरे के साथ साथ बालों के लिए भी किया जाता है ! इसका इस्तेमाल बालों को मज़बूत बनाता है, बालों की लम्बाई बढ़ाता है, बालों से ड़ेंरफ को दूर करता है, बालों की तमाम परेशानियों में Evion vitamin e capsule काफी असरदार होतें हैं !
यह बालों की लम्बाई के साथ साथ बालों की मजबूती भी बढ़ाता है ! और गंजेपन को भी दूर करने में उपयोगी है ! यह कैप्सूल त्वचा रोग, बालों की समस्या, और शरीर को रोगों से लड़ने के लिए मज़बूत बनाता है !
यह बालों की लम्बाई न बढ़ना, बालों का टूटकर गिरना, बालों का झड़ना, बालों में डैंड्रफ की समस्या आदि को दूर करता है !
Evion vitamin e capsule कैप्सूल की सेवन विधि
इस कैप्सूल का इस्तेमाल आप लगाकर और खाकर दोनों तरह से कर सकतें है, इस कैप्सूल को आप रात में सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध के साथ लें, और लगाने के लिए शाम के बाद या सुबह सूरज निकलने से पहले फोड़कर उसको बालों की जड़ों में लगायें ! और धुप से अपने आप को और खुद को बचाए !
इसका उपयोग ज़्यादा न करें वरना आपको नुकसान हो सकतें हैं !
vitamin e capsule का इस्तेमाल खोपड़ी को सीधे तौर पर खून की आपूर्ति कराता है, इसलिए इस कैप्सूल से सर और बालों दोनों को फायदा पहुँचता है !
सावधानी – इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह से करना चाहिए, और धुप व बच्चो से दूर रखें !
Evion vitamin e capsule सेवन
आप (200/400/600) किसी भी एमजी में कर सकतें है, घरेलु उपचार के लिए आप इसके 400एमजी कैप्सूल का इस्तेमाल करें !
Evion vitamin e capsule की कीमत
10 कैप्सूल 30 रू