Evion vitamin e (200/400/600)mg capsule uses for body in hindi - Medicine Media

Evion vitamin e (200/400/600)mg capsules के फायदे, नुकसान, उपयोग, सेवन विधि, मूल्य एवं अन्य जानकारी


Evion vitamin e (200/400/600)mg capsules तीन तरह की पेकिंग में आता है !

यह आपके शरीर में विटामिन ई की कमी को पूरा करता है, और एंटीओक्सिडेंट रोग प्रतिरोधक क्षमता को मज़बूत करता है ! इसके उपयोग से त्वचारोग, बालों के रोग, जोड़ों के दर्द, रक्तवाहिनियों को ठीक करने में, और उनकी रुकावट को दूर करने में, शरीर को रोगों से लड़ने के लिए मज़बूत बनानें में, जोड़ों और कमर दर्द के निवारण के लिए भी Evion vitamin e capsules का इस्तेमाल किया जाता है !


उपयोग -

Evion vitamin e capsules को आप खाकर और लगाकर दोनों तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं ! वही अगर आपका चेहरा साफ नहीं है, तो आप इस कैप्सूल को फोड़कर इसका पानी अपने चेहरे पर रात में लगा सकतें है, और सुभ में चेहरा धो लें,


इसी तरह बालों की समस्या में आप इसे फोड़कर बालों की जड़ों में इसके पेस्ट को लगायें !


और खाने के लिए आप इसे 1 गिलास गर्म दूध के साथ 1 - Evion vitamin e capsule खा लें !


सावधानियाँ – इस कैप्सूल को धुप और बच्चों से दूर रखें , इसका सेवन लिमिट्स के साथ करना चाहिए इसका ज़्यादा सेवन आपकी रक्तवाहिनियों को नुकसान पहुंचा सकता है !

Evion vitamin e capsules शारीरिक कमज़ोरी को दूर करने में, आँखों के सामने अँधेरा आना, चक्कर आना, आदि में फायदा पहुंचाता है ! यह आपको शरीर को रोगों से लड़ने के लिए मज़बूत बनाता है !


Evion vitamin e capsules की किमत

इसके 10 कैप्सूल 30 रूपये के अंदर आपको मिल जायेंगे !


 Evion vitamin e capsules के नुकसान

जी मतलाना, चक्कर आना, दस्त होना आदि यह समस्याएँ हो सकती है,


 Evion vitamin e capsules का इस्तेमाल गर्भवती महिला डॉक्टर की सलाह से ही करें, वही अगर किसी की सर्जरी होने वाली है तो वह इस कैप्सूल का उपयोग 4 या 5 हफ्ते पहले रोक लें !


 Evion vitamin e capsules का उपयोग ज्यादातर 400एमजी में किया जाता है, लेकीन इसका उपयोग डॉक्टर की देखरेख में करें वह आपके शरीर की क्षमता के हिसाब से ही इस कैप्सूल का सेवन कराएँगे !