बवासीर को जड़ से खत्म करने का रामबाण ईलाज और घरेलु नुस्खा | बवासीर कैसे भी प्रकार की हो, खुनी बवासीर या बादी बवासीर इस घरेलु नुस्खे से बवासीर जड़ से खत्म हो जाती है | बवासीर से जलन, दर्द, दुखन, आदि दूर हो जाता है | बवासीर पेट की खराबी से होती है जिसमे कब्ज़ बनना, आंतो की समय पर सफाई न होना, तले भुने खाने खाने के बाद पाचन तन्त्र का बिगड़ना और उसका समय पर उपचार न करना आदि बवासीर होने के कारण है | तो इन समस्या को दूर करने के लिए त्रिफला चूर्ण का इस्तेमाल करने से फायदा मिलता है |