Goli ustad tablet uses in hindi - Medicine media

गोली उस्ताद के उपयोग, फायदे, सामग्री, सेवन विधि, नुकसान, परहेज़, खानपान, सावधानियाँ, मूल्य व अन्य जानकारी


गोली उस्ताद के उपयोग

गोली उस्ताद यूनिक फार्मा कम्पनी का प्रोडक्ट है जोकि आयुर्वेदिक है, इसका उपयोग संभोग शक्ति को बढ़ाने के लिए किया जाता है, जो पुरुष हस्तमैथुन या ज़्यादा सेक्स की वजह से और बचपन की गलत आदत से अपने शरीर में सेक्स समस्याओं को पैदा कर लेतें है, जिससे उनके शरीर में सेक्स का आनंद कम हो जाता है, और शीघ्रपतन, नामर्दी, नपुंसकता, लिंग में ढ़ीलापन, जल्दी वीर्ये निकल जाना, योनि में लिंग डालते ही या डालने से पहले ही वीर्ये निकल जाना, ज़्यादा टाइमिंग न आना, या सेक्स करने की इच्छा में कमी आना, वीर्ये का पतलापन, धात गिरना आदि सेक्स समस्याएँ हो जाती है जिनका ईलाज समय रहते किया जाना बेहद ज़रूरी हो जाता है, तो इन समस्याओं को दूर करने के लिए भी गोली उस्ताद का उपयोग किया जाता है !


गोली उस्ताद के फायदे

इसके फायदो के बारे में बात करें तो यह टेबलेट नियमित रूप से लेने पर शीघ्रपतन की समस्या को दूर कर देती है, जिसे इरेक्टाइल डिसफंक्शन भी कहा जाता है ! इस समस्या में संभोग शक्ति बहुत ही कम होती है, इसमें टाइमिंग नहीं आती, लिंग योंनी में डालने से पहले, या डालते ही वीर्ये निकल जाता है, और लिंग की उत्तेजना में कमी होती है गोली उस्ताद इस समस्यां में बहुत ही असरदार होती है ! यह टेबलेट्स आदि सेक्स समस्याओं को दूर करने में भी असरदार है परन्तु इसके लम्बे सेवन से ही इन समस्याओं में फायदा दिखेगा यह नामर्दी की समस्या को समाप्त करने में, नपुंसकता को दूर करने में, स्वपनदोष की समस्या में, धातुरोग, वीर्येदोष, शुक्राणुओं की संख्या की कमी की समस्या में, हस्तमैथुन से आई कमज़ोरी को दूर करने में, शादीशुदा लोगों में उत्तेजना बढ़ाने में, मरदाना ताक़त बढ़ाने में यह टेबलेट्स फायदा पहुँचाती है !


गोली उस्ताद के सामग्री

इसमें देसी जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जिसे आयुर्वेद भी कहा जाता है, इसमें केसर, शिलाजीत, अश्वगंधा, सफेद मुसली, जल्जामनी, लॉन्ग, लाजवंती, बंग भस्म, शहद, गिरी सिंघाड़ा, जयफल, कोंच, विदारीकन्द, काली मिर्च, शतावर, अकरकरा आदि यह सभी जड़ी बूटियां सभी यौन समस्याओं को दूर करने में सालो साल से उपयोग होती है !


गोली उस्ताद की सेवन विधि

इसके सेवन की बात करें तो इसकी एक-एक टेबलेट्स सुबह नाश्ते के बाद व रात में खाना खाने के बाद या संभोग से 30 मिनट पहले चूसकर व चबाकर खानी चाहिए,


या चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें व जिन पुरषों को ज़्यादा समस्या है वह शुरू के 1 हफ्ता एक साथ 2-2  गोली का सेवन कर सकतें हैं ! इस टेबलेट्स को लेने के साथ आधा लीटर गर्म मीठा दूध पीने से संभोग शक्ति तेज़ी से बढ़ेगी !


इसके साथ एक ऑइल भी दिया जाता है जोकि लिंग पर लगाया जाता है यह दिन में एक बार लगाना होता है इससे लिंग की मालिश की जाती है यह मालिश पीछे से आगे की और की जाती जाती है, संभोग से 1 घंटा पहले भी आप इस ऑइल का इस्तेमाल का सकतें है !


गोली उस्ताद का सेवन कब तक करना चाहिए

इसका सेवन 3 महिना करने से आपको काफी आराम मिलता है और तभी आपको इसका फायदा नज़र आएगा, एकदम से आपको आराम नहीं लगेगा !


गोली उस्ताद के नुकसान

इसके नुकसान के बारे में बात करें कंपनी इसके नुकसान नहीं होने के बारे में दावा करती है लेकिन फिर भी इसके ज़्यादा सेवन से पेट में गैस, अपच व बदहजमी की समस्या हो सकती है लेकिन व भी स्थाई नहीं होती इसको छोड़ने के बाद यह समस्या अपने आप दूर हो जाती है !


गोली उस्ताद के साथ परहेज़

इसके साथ तली भुनी हुई एवं फास्टफूड, खटाई जैसी चीजों का सेवन न करें !


गोली उस्ताद के साथ खानपान

इस टेबलेट के साथ गर्म मीठे दूध एवं गोली के सेवन से पहले हलके भोजन का सेवन करें !


गोली उस्ताद के साथ सावधानियाँ

इस टेबलेट को लेने के साथ तुरंत कुछ खाना नही चाहिए इसके और खाने के बीच कम से कम 20 मिनट का अंतर ज़रूर करना चाहिए व इस टेबलेट के साथ आधा लीटर गर्म मीठे दूध का सेवन ज़रूर करें !


गोली उस्ताद का मूल्य

इसके मूल्य के बारे में बात करे तो इसके 1 पैकेट की कीमत 1350 रूपये होती है जिसमे 30+30 = 60 गोली होती है ! और इसके साथ सुपर 9 ऑइल भी फ्री दिया जाता है !


गोली उस्ताद को कैसे व कहाँ से ख़रीदे

इसको आप नीचे डिस्क्रिपशन में दिए गये लिंक से भी खरीद सकतें है व अमेज़न पर से भी खरीद सकतें है या कंपनी की वेबसाइट uniquepharma.in पर जाकर भी खरीद सकतें है !


और कंपनी के द्वारा दिए गये इन नंबरों पर कॉल करके घर बेठे आर्डर कर सकतें हैं


 +91-9837095175, 9084245424, 8923262398