Ustad Massage oil uses in hindi - Medicine Media

उस्ताद मसाज ऑइल के उपयोग, फायदे, सामग्री, सेवन विधि, नुकसान, परहेज़, खानपान, सावधानियाँ, मूल्य व अन्य जानकारी 


उस्ताद मसाज ऑइल के उपयोग

इस ऑइल का उपयोग लिंग के ढीलेपन को दूर करने में, नामर्दी में , लिंग में उत्तेजना न आने पर, लिंग के छोटे साइज़ की समस्या दूर करने में, शीघ्रपतन की समस्या को दूर करने में, उतेजना की कमी में, हस्तमैथुन से आई कमज़ोरी को दूर करने में, लिंग की नसों की खराबी को दूर करने में, संभोग करने से आनंद न आने की समस्या में व यौन समस्याओं को दूर करने में किया जाता है ! 

उस्ताद मसाज ऑइल के फायदे

यह ऑइल लिंग के साइज़ को बढ़ाता है, लिंग के ढीलेपन को दूर करता हैं, पेनिस में उत्तेजना लाता है, लिंग के ठेड़ेपन को दूर करता है, शीघ्रपतन की समस्या को दूर करता है, संभोग करने में आनंद को बढ़ाता है, संभोग शक्ति को बढ़ाता है, हस्तमैथुन से आई लिंग की खराबी को दूर करता है, लिंग की नसों को खोल देता है, जिससे रक्तवाहिनियो में रक्त का संचार बढ़ता है व लिंग में उत्तेजना भर जाती है ! साथ ही साथ यह आपकी सेक्स टाइमिंग को भी बढ़ाता है ! यह ऑइल सभी तरह की लिंग की समस्या को दूर करने में फायदेमंद होता है !

उस्ताद मसाज ऑइल की सामग्री

इसमें अश्वगंधा, जायफल, केसर, दालचीनी, मालकांगनी, कोंच, शतावर, तिल, ज़ैतून का तेल, बादाम रोगन, अरंड का तेल

उस्ताद मसाज ऑइल के यूज़ेस

इसका इस्तेमाल शादीशुदा व सभी कर सकतें है इसका उपयोग दिन में 1 बार करना चाहिए, 10 से 20 बूंद लेकर पेनिस पर मालिश करें, पीछे से आगे की और मालिश करनी है, आप इसे दिन व रात में किसी भी समय लगा सकतें हैं, व संभोग से आधा घंटा पहले भी आप इसकी मालिश कर सकतें है !

उस्ताद मसाज ऑइल के नुकसान

वेसे तो कंपनी इसके नुकसान नहीं होने के बारे में दावा करती है लेकिन फिर भी अगर आपको इसका कोई नुकसान नज़र आता है तो इसका उपयोग रोक देना चाहिए !

उस्ताद मसाज ऑइल के परहेज़

इस ऑइल के उपयोग के साथ 1 हफ्ता संभोग नहीं करना चाहिए व जिन लोगों का पेनिस बिलकुल ही ढ़ीला है या जिनको ज़्यादा समस्या है वह 1 महिना सेक्स या हस्तमैथुन न करें एवं तली भुनी हुई चीज़े खटाई का सेवन न करें !

उस्ताद मसाज ऑइल के साथ खानपान

इसके साथ बादाम व काजू पत्तेदार सब्जी का सेवन करें ! आप इसके साथ एक्स्ट्रीम गोल्ड पाउडर का भी उपयोग कर सकतें है !

उस्ताद मसाज ऑइल के साथ सावधानिया

इस ऑइल की मालिश के बाद अगर आपके पेनिस पर कोई नुकसान होता है तो आप इसका उपयोग रोककर लिंग पर नारियल का तेल लगा सकतें हैं, इस ऑइल की मालिश करने के बाद तुरंत संभोग न करें कम से कम 30 मिनट का अंतर ज़रूर रखें !

उस्ताद मसाज ऑइल के मूल्य

इसकी कीमत 650 रूपये है !

उस्ताद मसाज ऑइल कहा से खरीदे

इसको आप नीचे डिस्क्रिपशन में दिए गये लिंक से भी खरीद सकतें है व अमेज़न पर से भी खरीद सकतें है या कंपनी की वेबसाइट uniquepharma.in पर जाकर भी खरीद सकतें है !

और कंपनी के द्वारा दिए गये इन नंबरों पर कॉल करके घर बेठे आर्डर कर सकतें हैं 

 +91-9837095175, 9084245424, 8923262398