अगर आपकी याददास्त और दिमाग की शक्ति कमज़ोर है, तो आप यह घरेलु नुस्खा आज़माकर देखेंगे तो दिमाग की ताक़त दोगुनी रफ़्तार से बढ़गी | जानिए
लगभग एक कप आम का रस, एक चम्मच अदरक का रस और चौथाई कप दूध में स्वादानुसार चीनी मिलाकर रोजाना पीने से दिमाग की याददास्त मजबूत होती है। दिमाग की कमजोरी के कारण होने वाला सिर का दर्द भी दूर हो जाता है।