ऐसे मिटाये खुजली की समस्या

खुजली (खारिश) की समस्या एक त्वचा रोग होता है जिसमे रोगी की त्वचा पर खुजलाहट पैदा होती है और वह खुजाकर त्वचा को लाल कर देता है त्वचा की यह समस्या आपको बेचैन रखती है और दुसरो के सामने शर्मिंदा करती है, इसको दूर करने के लिए आप घरेलु नुस्खे व आयुर्वेदिक नुस्खे भी आज़मा सकते हैं | इनसे भी यह समस्या दूर हो जाती है |

1) खुजली वाली जगह पर चन्दन का तेल लगाने से काफी राहत मिलती है।

2) दशांग लेप, जो आयुर्वेद की 10 जड़ी बूटियों से तैयार किया गया है, खुजली से काफी हद तक आराम दिलाता है।

3) नीम का तेल, या नीम के पत्तों की लेई से भी खुजली से छुटकारा मिलता है। गंधक खुजली को ठीक करने के लिए बहुत ही बढ़िया उपचार माना जाता है।

4) नीम के पाउडर का सेवन करने से त्वचा के संक्रमण और खुजली से आराम मिलता है।

5) सुबह खाली पेट एलोवेरा जूस का सेवन करने से भी खुजली से छुटकारा मिलता है।

6) नींबू का रस बराबर मात्रा में अलसी के तेल के साथ मिलाकर खुजली वाली जगह पर मलने से हर तरह की खुजली से छुटकारा मिलता है।

7) नारियल के ताज़े रस और टमाटर का मिश्रण खुजली वाली जगह पर लगाने से भी खुजली दूर हो जाती है।

8) शुष्क त्वचा के कारण होनेवाली खुजली को दूध की क्रीम लगाने से कम किया जा सकता है।

9) खुजली के लिए सबसे कारगर उपाय है तेल की मालिश जिससे रूखी और बेजान त्‍वचा को नमी मिलती है।