महायोगराज गुग्गल का कार्य हड्डियों को मजबूती देना है, यह हड्डियों को ताक़त देती है, मांसपेशियों के दर्द को दूर करती है, जोड़ो एवं कमर दर्द को दूर करती है, वात रोगों को दूर करती है, पाचन तंत्र की समस्या को भी दूर करती है, कब्ज़, एसिडिटी, अनावश्यक चर्बी को कम करती है, इसमें आयुर्वैदिक औषधि गुग्गल मिली हुई है जिससे यह मोटापे को भी कम करती है, एवं चलने फिरने से कमर दर्द, ज्यादा देर बेठने पर कमर दर्द होना, काम करने पर जल्दी थकन आदि जैसी समस्या में यह लाभकारी है |
महायोगराज गुग्गल की सेवन विधि
महायोगराज गुग्गल की एक-एक गोली सुबह व शाम या दो-दो गोली दिन में 2 बार, या रात्रि में 2 गोली भोजन से पहले या बाद में या आयुर्वेदिक चिकित्सक के अनुसार प्रयोग करे |