सर्दियों में लोंग वाली चाय पीने के फायदे जानिए | Medicine Media

लौंग की चाय एवं लौंग का काढ़ा, आदि सर्दियों में ज्यादा उपयोग होने लगते हैं, और होयें भी क्यों नही क्यकी यह सर्दियों में ज़्यादा ठण्ड से बचाता है एवं सर्दियों की सामान्य समस्या सर्दी, नजला, जुकाम आदि से बचाता है एवं शरीर में गर्माहट पैदा करता है

तो आइये जानतें हैं लौंग की चाय के कुछ फायदे एवं उपाय |


खांसी और जुकाम - सर्दी से बचाने के लिए लौंग की चाय बेहद लाभकारी है। लौंग की तासीर गर्म होती है, इसलिए ठंड के दिन में दिन में 2 से 3 बार लौंग की चाय पीने पर आप सर्दी से बचे रह सकते हैं साथ ही खांसी और जुकाम से भी।


बुखार - अगर आप बुखार से पीड़ित हैं, तो लौंग की चाय पीना आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। इसका प्रयोग करने से आपका बुखार अधिक समय तक नहीं टिक पाएगा और नेचुरल तरीके से ठीक हो जाएगा।


दर्द से निजात - शरीर के अंगों और मांसपेशियों में होने वाले दर्द से निजात पाना चाहते हैं, तो लौंग की चाय जरूर पिएं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो लौंग की चाय से दर्द वाले स्थान की सिकाई कर सकते हैं। इससे आपको काफी फायदा होगा।


पाचन ( पेट सम्बन्धी ) - पाचन संबंधी समस्याओं में लौंग की चाय असरकारक है। पेट में एसिडिटी होने और पाचन तंत्र की धीमी गति होने पर लौंग की चाय पीना काफी फायदेमंद होता है। इससे पाचन तंत्र बेहतर तरीके से कार्य करता है।


दांतों एवं गले के रोग - दांतों में दर्द होने पर अक्सर लौंग के तेल का प्रयोग किया जाता है। लेकिन लौंग की चाय भी इसके लिए फायदेमंद हो सकती है। इसके अलावा कफ और गले के विकारों के लिए भी लौंग काफ़ी फ़ायदेमंद है।